Fiverr kya hain : नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका अपना हिंदी ब्लॉग Tephd.com में | बहुत सारे लोगों के द्वारा यह प्रश्न कई बार पूछा जाता है की Fiverr क्या है ? तो आइये आज इस बारे में विस्तार से जानते हैं ।
Fiverr एक ऐसा platform है, जहाँ पर आप अपने किसी भी कार्य को करवाने के लिए employees को hire कर सकते है। यहाँ पर IT, music, designing से related service provide करने वाले ही अधिक व्यक्ति मौजूद है।
तो आइये इस पोस्ट ( Fiverr kya hain in Hindi | Fiverr क्या हैं और इसके उपयोग) के माध्यम से जानेंगे की fiverr क्या है और यह किस तरह का कार्य करता हैं ? ( Fiverr kya hain )
यह भी पढ़े : ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे ?
Fiverr kya hain in Hindi | Fiverr क्या है।
Fiverr एक online market place है, जहाँ से कोई भी व्यक्ति अपने काम के लिए किसी freelancer को hire कर सकते है। और अपने काम को उनसे करवा सकते है। fiverr.com employer और employees को एक platform पर मिलाने का कार्य करता है। ताकि companies या छोटे employer’s कम कीमत में अपने काम को किसी व्यक्ति से करवा सके। ( Fiverr kya hain )
उसके बदले fiverr दोनों buyer और seller से कुछ amount charge करता है। fiverr अपने सभी clients के पैसों को protact करके रखता है. इसके साथ वह सभी की privacy को भी protact करते है। ताकि कोई भी व्यक्ति किसी को नुकसान न पहुँचा सके।
fiverr पर बहुत से प्रकार के sellers categories है। जैसे कि buyer यहाँ पर logo design करवा सकते है, अपने blog के लिए content लिखा सकते है, video editing करवा सकते है। music बनवा सकते है। इसके साथ साथ web design या online marketing, brand promotion के लिए भी यहाँ से freelancers को hire कर सकते है। ( Fiverr kya hain )
यदि आप का budget अधिक है तो आप अपने काम के लिए pro freelancer या किसी company को भी यहाँ से hire कर सकते है। बहुत से companies ऐसी है जो online freelancing websites पर भी अपनी service provide करती है। तो यदि आप buyer है और आपका budget अच्छा है तो आप किसी company को भी अपने काम के लिए hire कर सकते है। ( Fiverr kya hain )
Fiverr पर आप किस तरह के कार्य करवा सकते हैं।
Fiverr पर आप graphics designing, digital marketing, writing & translation, video and animation, music and audio, website designing, business promotion, lifestyle, industries से संबन्धित किसी भी प्रकार के कार्य अपने पसंद के व्यक्ति के साथ उसके कार्य का sample देखने और उससे बातचीत करने के बाद बड़ी आसानी से करवा सकते हैं । यहाँ आपको अच्छे और कुशल काम करने वाले लोग बड़ी आसानी से कम कीमत पर मिल जाएंगे । ( Fiverr kya hain )
Fiverr विश्वसनीय क्यूँ है ?
अगर आप सोचते है कि कोई freelancer या seller आपका पैसा लेकर भाग जाएगा, तो यह possible नही है। क्योंकि fiverr ने दोनों तरफ को buyer तथा seller को security दी हुई है। जैसे कि जब भी कोई buyer किसी service के लिए freelancer से contact करता है और उसको hire करता है। तो hire करते वक़्त buyer को पहले ही पैसा fiverr पर freelancer के account में जमा करवाना होता है। ( Fiverr kya hain )
जो कि fiverr काम होने तक अपने पास रखता है। और यह पैसा तब ही freelancer को मिलता है। जब buyer के द्वारा कार्य को approve कर दिया जाता है। लेकिन इसके बावजूद भी पैसा freelancer के account में add होने में 14 दिन का वक़्त लगता है, जो कि buyer की safty को ध्यान में रखते हुए fiverr की ओर से किया गया है। ( Fiverr kya hain )
यह बहुत ही अच्छा और safe platform है। उन लोगो के लिए जो लोग अपने छोटे छोटे कामों के लिए permanent employees को hire नही कर सकते है। तथा यहाँ buyer को अन्य permanent employees की तरह महीने की salary भी नही देनी पड़ती है। जब जरूरत हो तब अपना काम करवाए और उसी का केवल पैसा दे। ( Fiverr kya hain )
तो चलिए अब विस्तार से fiverr के बारे में जान लेते है कि कैसे आप किसी freelancer को hire कर सकते है। और आपको hire करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। और यदि order cancel करना हो तो वो आप कैसे कर सकते है। ( Fiverr kya hain )
Fiverr पर buyer के लिए account कैसे बनाएं।
यदि आप buyer है या भी अपनी कोई service को sell करना चाहते है. तो दोनों ही condition में आपको fiverr पर अपना account create करना होगा तभी आप यहाँ पर किसी को hire या अपनी service provide कर सकते है। Fiverr पर account बनाना बहुत ही आसान है।
Fiverr पर buyer account बनाने के लिए आपको सबसे पहले खुद का account बनाना होगा। जिसके लिए आपको Join button पर click करना होगा जो कि ऊपर की तरफ right में sign in button के साथ मौजूद होता है।
अब आपके सामने form fill करने को आ जायेगा। जिसमे आपको अपनी details भरनी है। जैसे कि अपना name और password और एक secret question भी दिया होता 2nd layer security के लिए। तो जो भी आप इस का answer डाल रहे है वह आप हमेशा याद रखे। ( Fiverr kya hain )
अब आप को अपना user name choose करना होगा।
जब form पूरा fill हो जाये तो उसे submit कर दे। और अब आपको अपने email id में जाना है जो कि अपने account create करते वक़्त डाला था।
यहाँ एक fiverr की तरफ से verification करने के लिए email आया होगा। तो आपको उस link पर click करके account verify कर लेना है।
फिर दोबारा से page को refresh करके account में sign in कर ले।
अगर आप इन सभी process से बचना चाहते है तो आप direct अपने google account के माध्यम से भी fiverr में login कर सकते है।
आप Continue with Facebook और Continue with Google पर Click करके भी आसानी से Fiverr join कर सकते हैं और कोई verification भी नहीं करना पड़ेगा।
अब आप किसी भी freelancer को hire करने के लिए ready है।
लेकिन जब आप किसी freelancer को haire करते है तो उस वक़्त आप से payment method को पूछा जाता है। जो कि अक्सर हम अपने ATM card के माध्यम से ही करते है। तो payment proceed करते वक़्त आप अपनी atm की details website पर save न करे। ( Fiverr kya hain )
Fiverr Freelancing website के फायदे और नुकसान
फायदे
- यहाँ आप आसानी से अपने काम के लिए freelancers को hire कर सकते है।
- यहाँ आप अपने काम को कम कीमत में करवा सकते है।
- यह 100 percent trusted website है। जहाँ आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। और कोई भी आप से cheating नही कर सकता है।
नुकसान
- काम को सही तरीके से समझने में काफी problems होती है।
- Trust issue बना रहता है।
- Brokerage charges अधिक लगता है।
Frequently Asked Questions | FAQs Fiverr
मैं Fiverr पर काम कैसे शुरू करूँ?
Fiverr पर पैसे कमाने के 7 त्वरित और सफल तरीके
अपने प्रोफाइल पर काम करें। Fiverr पर सिर्फ प्रोफाइल बनाना ही काम शुरू करने के लिए काफी नहीं है. …
अपने टमटम का अच्छा विवरण जोड़ें। …
अपने लक्षित खोजशब्दों का चतुराई से उपयोग करें। …
इसी तरह के गिग्स पर काम करें। …
सुनिश्चित करें कि आपकी सेवाएं नई और अनूठी हैं। …
अपने गिग्स को अच्छी तरह से मार्केट करें। …
अपने ग्राहकों को खुश रखें।
क्या Fiverr शुरुआती लोगों के लिए अच्छा है?
क्या Fiverr शुरुआती लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है? Fiverr शुरुआती फ्रीलांसरों के लिए एक अच्छा विकल्प है क्योंकि आप किसी भी डिजिटल उत्पाद या सेवा को $5 में बेचना शुरू कर सकते हैं।
Fiverr कानूनी है?
हां, Fiverr खरीदारों और विक्रेताओं दोनों के लिए एक वैध वेबसाइट है। … Fiverr के पास आपकी बिलिंग और व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के लिए SSL प्रमाणपत्र है जिसे आप दूसरों के साथ साझा नहीं करना चाहते हैं। Fiverr गुणवत्ता वाले फ्रीलांसर विक्रेताओं को खोजने का एक आसान तरीका भी प्रदान करता है – आप उनकी रेटिंग, स्तर देख सकते हैं और अन्य खरीदारों से समीक्षा पढ़ सकते हैं।
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी , अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी तो इसे लाइक करे और अपने दोस्तों , फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |
धन्यवाद !!!
- OLx Auto क्या है और कैसे कार्य करता हैं?
- One Time Password kya hai ? | OTP क्या हैं ?
- free keyword research ka best tool kya hai ? फ्री कीवर्ड रिसर्च का बेस्ट टूल्स क्या हैं ?
- Proprietorship Firm Registrationकैसे करें ?
- हल्दी दूध के 7 सुपर शक्तिशाली लाभ | 7 super powerful benefits of turmeric milk in hindi