Join Our Telegram Group! Click Here

How to do business online | ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें

5/5 - (1 vote)

How to do business online : आज के समय में बढती टेक्नोलॉजी और जैसे जैसे विकास बढ़ते जा रहा है सब कुछ घर बैठे सब काम हो रहा हैं | चाहे कपडा लेना हो या बिजली बिल जमा करना हो , यहाँ तक लोग घर बैठे काम करके पैसा कमा रहे हैं | बढती टेक्नोलॉजी के कारण इन्टरनेट व् मोबाइल से लोग घर बैठे बिज़नेस कर रहे है और अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं |

क्या आप How to do business online in Hindi के बारे में विस्तार से जानना चाहते हो या फिर आप online business खोलना चाहते हो. लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है. की कौन-कौन सा online business हम कर सकते हैं और उसके लिए हमें क्या-क्या करना होगा. तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो.

तो आइये इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपलोगों को How to do business online in Hindi की पूरी जानकारी दूंगा. और यह भी बताऊंगा कि हमें online business शुरू करने के लिए क्या क्या चाहिए? और किस-किस चीज की आवश्यकता होती हैं?

यह भी पढ़े : Fiverr क्या हैं और इसके उपयोग |

Online Business क्या हैं ? What is Online Business ?

Business ” यह एक ऐसा वर्ड है जिसे हम काफी समय से सुनते आ रहे हैं | आज के समय में यह लोगो के बीच काफी मशहूर भी है | आज के बेरोजगारी के माहौल में हर कोई अपना बिज़नेस करना पसंद कर रहा हैं | ऐसा कोई भी काम जो आप इन्टरनेट की मदद से करते हो वह ऑनलाइन काम होता है , अगर आप इसी इन्टरनेट की मदद से बिज़नेस करना चाहते है तो उसे हम ऑनलाइन बिज़नेस कहते हैं |

ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें Online Business Start करने के लिए आईडिया नहीं पता हैं. हम सभी जानते हैं. Online Business और Offline Business में बहुत फर्क हैं. वैसे यह Online Business में ज्यादा पैसे Investment नहीं करना होता हैं. जबकि Offline Business स्टार्ट करने के लिए जमीन का टुकड़ा या किराये पर लेना पड़ता हैं. ऑफिस खोलना पड़ता हैं.

अब हम बात करते है – How to do business online in 2024 . इसके बहुत से बिज़नेस हैं. जिसके बारे में हमने निचे कुछ शॉर्टकट में बताये हैं.जिससे आपको आसानी से बिज़नेस करने का तरीका समझ में समझ में आ जायेगा. और यह भी सोच सकते हैं कि आपके लिए कौनसा बिज़नेस best रहेगा.

Online business आप कहीं से भी कर सकते हो उसके लिए सिर्फ आपको mobile, PC/laptop और internet चाहिए होता है | तो आइये निचे ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें के बारे में विस्तार से बताया गया है |

तो दोस्तों how to start online business in Hindi के बारे में विस्तार से जान लेते हैं-

How to do business online in 2024 | ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें

अपना खुद का ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने से पहले कुछ चीजो का पता होना जरुरी हैं. वैसे Online Internet पर बहुत सारे Online business करने के तरीके होते हैं. जिसके बारे में हमने एक-एक करके उसके बारे में हिंदी में जानकारी बताई हैं.

Blog & Website

Blog & Website

अगर आपको लिखने का शौक है और आप खुद का Online Business शुरू करना चाहते हो तो आपके लिए blog और website का बिजनेस एक बहुत ही बढ़िया बिजनेस साबित हो सकता हैं | इस बिज़नेस में सिर्फ आपको एक डोमेन लेना होता हैं और आप Google के निशुल्क product यानी blogger का भी इस्तेमाल कर सकते हो. Blog या website बनाने के लिए आपके पास दो तरह के platform होते हैं- Blogger और WordPress.

Blog और website के द्वारा आप हर तरह से पैसा कमा सकते हो | जैसे कि Google AdSense और Affiliate marketing दोनों से पैसे कमा सकते हो वगैरा-वगैरा. दोस्तों यह सब Online business के अंदर आता है और इसमें आपको इतना profit मिलता है कि आप सोच भी नहीं सकते हो.

e-commerce Website

अगर आप e-commerce website जैसे कि Amazon, Flipkart, Alibaba, Snapdeal का online business शुरू करना चाहते हो तो आप बिल्कुल कर सकते हो जरूरी नहीं है कि आप Amazon, Flipkart website के जैसा काम करो अगर आपके पास कोई भी product है और आप उसे बेचना चाहते हो तो वह आप e-commerce website कि मदद से कर सकते हो.

e-commerce site भी एक बहुत ही बढ़िया online business है जिसमें आपको बहुत ज्यादा profit

eCommerce solution vector thin line
eCommerce solution

Online Freelancer

अगर आपका कोई भी ऐसा एक शौक जिसमे आपको किसी भी चीज में बढ़िया से ज्ञान प्राप्त है तो आप freelancer बनके online business कर सकते हो. मान लीजिए कि आपको video बनाने का या फिर programming या फिर data entry का बहुत शौक है और आप किसी भी बंदे का दिया हुआ काम आसानी से घर बैठे कर सकते हो

तो दोस्तों Freelancing की दुनिया आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया online business Platformहै जिसे आप करके बहुत ज्यादा पैसा घर बैठे कमा सकते हो. Internet पर ऐसी बहुत सारी freelancing websites है जैसे कि Fiverr, Upwork, Guru वगैरा-वगैरा जहां पर आपको अपना account बनाना होगा.

Account के बाद आपको किस चीज में interest है यानी के आपको अपने skills डालने होंगे | उन skills के आधार पर ही आपको काम मिलेगा और आप आसानी से 1 घंटे काम करके 5$ से अधिक कमा सकते हो |

YouTube Channel

अगर आपको video बनाना अच्छा लगता है. और दूसरों के साथ video बनाकर उसे share करना भी अच्छा लगता है. तो आप एक YouTube channel बनाकर महिना के लाखो कमा सकते हैं |

YouTube channel बनाने के लिए आपको 1 रुपए तक भी नहीं देने होते हैं . क्यूंकि यह बिल्कुल free है. बस आपको video बनाकर अपलोड करनी है और earning करनी है. और इसमें earning करने के लिए आपको monetization ON करवानी होती है.

आज के जमाने में बहुत सारे ऐसे YouTuber है. जो कि youtube से ही बहुत बढ़िया जिंदगी जी रहे हैं. और इसे business समझ कर online business कर रहे हैं |

Content Writer

अगर आपको लिखने का शौक है और आपको SEO की पूरी जानकारी है यानी कि आप हर तरह की website के लिए लिख सकते हो. जैसे किसी चीज की जानकारी के बारे में information डालना.

या problem का solve करने की जानकारी के बारे में content लिख सकते हैं तो आप एक अछे कंटेंट राइटर बन सकते हो | यह आपको Facebook पर बहुत सारे page हैं. जो content writer बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. यह किसी भी केटेगरी पर हो सकता हैं. अच्छा पैसा कमाने के लिए SEO की जानकारी होना बेहद जरुरी हैं.

Other Business online in 2024

  • Affiliate Marketing
  • Business Start From E-Book
  • Web Design
  • Android App Develop
  • Click & sell photo
  • Book Review
  • Online tutor
  • Social media marketing
  • Write poem & story
  • sell- Resell cloths
  • Video & Photo editing , Etc

ये सभी वर्क को भी आप ऑनलाइन के द्वारा कर सकते है | इन सभी कार्य को करके आप अपने ऑनलाइन बिज़नेस ( How to do business online ) के द्वारा अप आसानी से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |

हमने आपको कुछ ऐसे online business या फिर How to do business online in 2024 के बारे में बताया जिन्हें आप आसानी से कर सकते हो.

आपको Online Business स्टार्ट करने का कुछ idea मिला होगा. और यह भी बताया कि आप Online Business कैसे करें और Online Business करके कितना Profit आप कमा सकते हो.

Frequently Asked Questions | FAQs How to do business online

मैं ऑनलाइन व्यापार कैसे कर सकता हूँ?

अपनी वेबसाइट की योजना बनाएं। …
अपना डिजाइनर चुनें। …
मूल्यवान सामग्री बनाएं। …
अपनी वेबसाइट का पता लगाएं। …
सोशल मीडिया पर ग्राहकों से जुड़ें। …
अपनी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक लाएँ। …
लीड जेनरेट करने के लिए अपनी वेबसाइट और ईमेल का उपयोग करें।

मैं अपने ऑनलाइन व्यवसाय को कैसे सफल बना सकता हूँ?

यहाँ एक सफल ऑनलाइन व्यवसाय चलाने के कुछ तरीके दिए गए हैं।
अपनी वेब संपत्ति व्यवस्थित करें। …
ग्राहक रिकॉर्ड सुरक्षित रूप से बनाए रखें। …
क्या आप अपनी प्रतिस्पर्धा जानते हैं? …
अपने ब्रांड की ऑनलाइन प्रतिष्ठा को सुरक्षित रखें। …
एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन पर निवेश करें। …
नवीनतम रुझानों के शीर्ष पर रहें। …
लगातार करे। …
जानें कि इसे कब कॉल करना है।

शुरुआती लोगों के लिए ऑनलाइन व्यवसाय कैसे शुरू करूं?

तय करें कि किस प्रकार का ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करना है।
अपना आला खोजें।
अपने विचार का मूल्यांकन करें।
अपने संभावित प्रतिस्पर्धियों का विश्लेषण करें।
अपने लक्षित दर्शकों की पहचान करें।
अपने ब्रांड का नाम तय करें और एक डोमेन रजिस्टर करें।
अपने व्यवसाय के लिए एक वेबसाइट सेटअप करें।

ऑनलाइन के लिए कौन सा व्यवसाय सबसे अच्छा है?

SEO consultant. …
Small business consultant. …
Social media consultant. …
Niche market e-commerce retailer. …
Web designer or web developer. …
Blogger. …
Virtual assistant. …
Affiliate marketer.

मैं फ्री में ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करूं?

अपने व्यवसाय को मुफ्त में ऑनलाइन बढ़ावा देने के 7 तरीके
तीन बड़ी स्थानीय लिस्टिंग सेवाओं का उपयोग करें। …
सोशल मीडिया को गले लगाओ। …
एक ब्लॉग शुरू करें। …
यूट्यूब और फ़्लिकर पर मल्टीमीडिया डालें। …
एसईओ अपनी कंपनी की वेबसाइट। …
प्रेस प्रकाशनी। …
एक प्रासंगिक ऑनलाइन समुदाय में शामिल हों और योगदान दें।

शुरुआती लोगों के लिए कौन सा व्यवसाय अच्छा है?

एफिलिएट मार्केटिंग शुरुआती लोगों के लिए एक ऑनलाइन बिजनेस आइडिया है। इस विचार के लिए अधिक निवेश की आवश्यकता नहीं है। इस विचार में, आपको Flipkart, amazon जैसी किसी ऑनलाइन कंपनी के Affiliate Partner बनने और उनके उत्पाद को बेचने में उनकी मदद करने की आवश्यकता है। उत्पादों की बिक्री के आधार पर आपको कमीशन मिलेगा।

दोस्तों , आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी , अगर अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों , फॅमिली , ग्रुप आदि में शेयर जरीर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |

धन्यवाद !!!

Sharing Is Caring:

नमस्कार, मैं आशुतोष , TEPHD का Co-founder हूँ। इस ब्लॉग से आप Stock Market , Digital Marketing ,Computer से जुड़े जानकारियां और tutorials प्राप्त कर सकते हैं। ताकि आपको जल्दी से सफलता मिले.

Leave a Comment