Join Our Telegram Group! Click Here

What is PayU in Hindi ? | PayU के फायदे और उपयोग 2021

5/5 - (3 votes)

What is PayU : PayU एक फिनटेक कंपनी है जो ऑनलाइन व्यापारियों को भुगतान तकनीक प्रदान करती है। जिसकी स्थापना 2002 में हुई थी जिसका मुख्यालय हॉफडॉर्प के नीदरलैंड्स में स्थित हैं | PayU ऑनलाइन व्यवसायों को भुगतान विधियों के माध्यम से भुगतान स्वीकार करने और ग्रहण करने की अनुमति प्रदान करता हैं जिसे वेब और मोबाइल एप्लिकेशन के साथ एकीकृत किया जा सकता है।

इस कंपनी का स्वामित्व Naspers Group के पास है, जिसकी अपनी एक सहयोगी कंपनी में भी हिस्सेदारी है | तो आइये इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की PayU क्या है ( What is PayU ) और इसके क्या क्या फायदे हैं जिसे निचे विस्तार से बताया गया हैं |

What is PayU in Hindi ? PayU क्या है ?

PayU दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में कई भुगतान गेटवे का परिणाम है, जिन्हें अधिग्रहित किया गया है और PayU समूह में लाया गया है। जो कंपनियां Naspers में ऑनलाइन भुगतान का हिस्सा थी PayU ब्रांड के तहत काम करना शुरू कर दिया।

आपने पेमेंट gateway का नाम तो जरुर सुने होंगे जिससे की आप उस पेमेंट gateway के द्वारा बहुत आसानी से pay कर सकते है या अपने यह तो जरुर सुने होंगे की ऑनलाइन मार्केटिंग या बिज़नेस के लिए पेमेंट gateway होना बहुत जरूरी होता है तो वही काम ये payu नाम की कंपनी करती है | What is PayU

Uses of PayU Money in Hindi | PayU का उपयोग

PayU एक विनियमित वित्तीय संस्थान है जो राष्ट्रीय बैंकों और स्थानीय नियामकों से लाइसेंस रखता है। Payment Gateway से पहले समझते है की लोग अपने real life में किस किस तरह के प्रॉब्लम को झेलते हैं और उन प्रॉब्लम को कैसे एक payment gateway solve कर सकते है | What is PayU

मान लीजिये आपने एक website बनाया है जिसके द्वारा कस्टमर आपसे कोई भी सामान खरीद सकता है , अगर वो कस्टमर आपसे सामान खरीद लेता है तो अब आप सोच रहे होंगे की कस्टमर पेमेंट कैसे करेगा | इस ऑनलाइन website में कैश तो वो देगा नहीं उसे हर हाल में ऑनलाइन ही पेमेंट करना होगा | What is PayU

तो ऐसे में आपके इस प्रॉब्लम को solve करने के लिए एक कंपनी होती है जिसका काम पेमेंट एक बैंक से दुसरे के बैंक में पैसे को आसानी से ट्रान्सफर किया जा सके और इसी कंपनी को payment gateway कंपनी कहते है | What is PayU

How to pay online with PayU in Hindi | PayU के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ?

जब आप अपनी Order की गई किसी भी चीज का Total Payable Amount का भुगतान PayUMoney के माध्‍यम से घर बैठे Online करना चाहते हैं, तब Checkout Page पर आपको PayUMoney (Online Payment) Option को Select करना होता है | What is PayU

फिर option select करने के बाद “Place order” Button पर Click करते हैं |

यदि आप online PayUMoney पर पहले से Registered हैं, तो PayUMoney Account में Login करके भी आप आसानी से Payment कर सकते हैं, या फिर आप बिना Login किए हुए भी अपने Credit / Debit Card / ATM Card या Net Banking के माध्‍यम से Online Payment कर सकते हैं। What is PayU

यदि आप अपने Card से Payment करने के लिए इस Webpage पर दिखाई देने वाले Credit/Debit Card Option को Click करते हैं, तो आपके सामने एक नया Webpage Display open होता है, जहां आप अपने Card की Details, EMail Address व Mobile Number Fill करके “PAY” Button पर Click करते हुए Payment कर सकते हैं |

Successful Payment करने के बाद आप अपनी सामान काे अपने My Account से भी Download कर सकते हैं अथवा आपको अपनी खरीदी गई सामान को Download Link आपके Email पर भी प्राप्‍त कर सकते हैं |

Payu Pros

  • Multi-currency
  • Alternative payments
  • Web checkout
  • Tokenization
  • Express payment
  • Recurring payment
  • Mobile integration

Payu Cons

  • No Transparency.
PayU
PayU

Payu payment gateway integration in Hindi | Payu payment gateway का एकीकरण क्या हैं ?

जैसे ही आप अपने website पर ऑनलाइन पेमेंट करने के बारे में सोचते है तो सबसे पहले आपको इस पेमेंट gateway के साथ जुड़ना होगा | जब आपका रजिस्ट्रेशन complete हो कर वेरीफाई हो जायेगा तो आप अपने पेमेंट gateway इंटीग्रेशन कर सकते हैं | What is PayU

Payment Gateway Integration करने के लिए आपको PayU आपको API provide करवाती है ताकि आप आसानी से अपने website पर पेमेंट सिस्टम को चालू कर सके |

वैसे दुनिया में बहुत सारी पेमेंट gateway कंपनी है लेकिन अपने इंडिया में देसी स्टाइल में सपोर्ट देने वाली कौन कौन से कंपनी है अगर ये जानना चाहते है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं |

यह भी पढ़े
How to do business online | ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें

Flipkart Axis Bank Credit Card | फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड

गुलाब की खेती कैसे शुरू करें ? | Rose Farming in Hindi

Fiverr kya hai in Hindi | Fiverr क्या हैं और इसके उपयोग


PAYU Frequently Asked Questions | FAQs What is PayU

PayU का उपयोग क्या है?

PayU के साथ, आप अपनी वेबसाइट या मोबाइल डिवाइस पर भुगतान जल्दी से सक्रिय कर देंगे। हम समापन बिंदुओं का एक पूरा सेट प्रदान करते हैं जो आपको ऑर्डर बनाने, कैप्चर करने, रद्द करने और पुनर्प्राप्त करने, भुगतान करने या रिपोर्ट डाउनलोड करने की अनुमति देते हैं। एकीकरण को सरल बनाने के लिए, आप बस हमारे किसी प्लग इन या हमारे PHP SDK का उपयोग कर सकते हैं।

भारत में PayU का उपयोग कौन करता है?

भारत में, PayU 100+ से अधिक भुगतान विधियों के साथ 3,50,000+ से अधिक व्यापारियों को सेवा प्रदान करता है और सभी प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों और अधिकांश एयरलाइन व्यवसायों सहित लगभग 60% ई-कॉमर्स व्यापारियों के लिए पसंदीदा भुगतान भागीदार है।

क्या PayU एक अच्छी कंपनी है?

PayU काम करने के लिए एक बेहतरीन जगह है। सीखने के लिए बहुत सी चीजें हैं क्योंकि सिस्टम अभी भी स्वचालित हो रहा है। वरिष्ठ प्रबंधन महान और बहुत सहायक है। हर कोई बहुत मददगार है।

Payu का मालिक कौन है?

Naspers
सितंबर 2016 में, दक्षिण अफ्रीकी इंटरनेट समूह नैस्पर्स के स्वामित्व वाले पेयू ने मुंबई स्थित प्रतिद्वंद्वी साइट्रस पे को 13 करोड़ डॉलर (865 करोड़ रुपये) में खरीदा था। साइट्रस का अत्यधिक सफल भुगतान गेटवे व्यवसाय है। संयुक्त इकाई के 30 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं। गुप्ता ने 2011 में सत्येन कोठारी के साथ साइट्रस पे की स्थापना की।

PayU प्रति लेनदेन कितना शुल्क लेता है?

PayU पर लेनदेन शुल्क क्या है? लागू कानूनों के अधीन, हम केवल सेवा शुल्क लेते हैं जो कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, वॉलेट आदि जैसे भुगतान के विभिन्न तरीकों के लिए प्रत्येक लेनदेन पर 2% + जीएसटी है।

Payu Payments Private Limited का CIN नंबर क्या है?

CIN नंबर U72400MH2006PTC293037 है।

Payu Payments Private Limited की निगमन तिथि क्या है?

इसे 24 मई 2006 को शामिल किया गया था।

Payu Payments Private Limited का पता क्या है?

Official registered address is 2Nd Floor, P&G Plaza Cardinal Gracious Road, Chakala, Andheri (East) Mumbai Mumbai City – 400099 Maharashtra – India.

दोस्तों , मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई है तो आपने अपने दोस्तों , फॅमिली या ग्रुप और सभी जगह में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |

धन्यवाद !!!

Sharing Is Caring:

नमस्कार, मैं आशुतोष , TEPHD का Co-founder हूँ। इस ब्लॉग से आप Stock Market , Digital Marketing ,Computer से जुड़े जानकारियां और tutorials प्राप्त कर सकते हैं। ताकि आपको जल्दी से सफलता मिले.

Leave a Comment