Join Our Telegram Group! Click Here

free keyword research ka best tool kya hai ? फ्री कीवर्ड रिसर्च का बेस्ट टूल्स क्या हैं ?

Rate this post

free keyword research ka best tool : नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका अपना हिंदी ब्लॉग Guptaithub.com में | दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे की फ्री कीवर्ड रिसर्च का बेस्ट टूल्स क्या हैं | क्या आपको Best Free Keyword Research Tools के बारे में पता है. ऐसे tools जो की हरेक Bloggers का काम आसान कर दें | अगर आपको मेरे द्वारा बताये गए आर्टिकल के पहले पता है तो बहुत अच्छी बात है और अगर नहीं पता है तो कोई बात नहीं | ( free keyword research ka best tool)

क्यूंकि आज में आप लोगों को best free tools for keyword research के लिए के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ | जिसे शायद आप अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करके अपना कम आसान कर सकते हैं | और सबसे अच्छी बात है की ये Tools बिलकुल ही Free हैं | ( free keyword research ka best tool )

तो आइये इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की फ्री कीवर्ड रिसर्च का बेस्ट टूल्स क्या हैं और यह कैसे कार्य करता हैं , जिसे निचे विस्तार से बताया गया है | जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़िए |

यह भी पढ़े : Fiverr kya hai | Fiverr क्या हैं और इसके उपयोग

बहुत सी companies करोड़ों रुपयों का Investment करती हैं Keyword research के लिए ताकि उन्हें उनकी Targeted content मिल सके. तो आप अभी तक ये समझ ही गए होंगे की सही keywords आपके blog के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं | ( free keyword research ka best tool )

अब बात उठती है की कैसे अच्छे keywords ढुडें. इसी समस्या को हल करने के लिए आज मैंने सोचा की आप लोगों को free keyword research tools for SEO जो bloggers के लिए बहुत जरुरी है के बारे में बताऊँ. तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की की ये Hindi Free Keyword Research tools क्या हैं और इन्हें कैसे इस्तमाल करें. ( free keyword research ka best tool )

What is Keywords in Hindi | Keywords क्या हैं?

keywords ऐसे important Words होते हैं जिससे search engine को ये पता चलता है की ब्लॉग किसके बारे में हैं | ध्यान रहे की आप अपने main keywords का इस्तमाल बहुत ज्यादा न करें इसे Keyword Stuffing कहा जाता हैं | इससे आपके Blog की rank कम सकती है जो की आपके लिए अच्छी बात नहीं है. अच्छे Keywords वो होते हैं जिसे की ज्यादा से ज्यादा लोग search कर रहे होते हैं और उनका भी अपनी कुछ importance होती हैं |

keyword-research.jpg

आप अपने SEO के लिए जो keyword चुनते है वो बहुत ही ज्यादा महत्ब्पूर्ण होती हैं आपके Blog या Website के अच्छे Ranking के लिए | सही Keywords का चुनाव इतना आसान नहीं है क्यूंकि इसके लिए बहुत data चाहिए analyse करने के लिए. तभी जाकर आप ये सोच सकते हैं की कोन से Keywords आपके लिए काम करेंगे और कौन से काम नहीं करेंगे | ( free keyword research ka best tool )

Fortunately हमारे पास सही keyword का चुनाव करने के लिए बहुत सारे tools उपलब्ध हैं | जिसका इस्तेमाल करके यह पता लगा सकते है की कौन सा keyword हमारे काम का है और कौन सा नहीं | वैसे देखा जाये तो मुख्यतः दो प्रकार के Keyword Research tool होते हैं

Basic Keyword Research ( free keyword research ka best tool )

इस Basic Keyword Research इस्तमाल Seed Keyword को इस्तमाल कर profitable keywords को खोजने के लिए होता है |

Competitor Based Keyword Research ( free keyword research ka best tool )

इनका इस्तमाल ऐसे keywords को ढुडने की है जिसका इस्तमाल दुसरे competitors अच्छी traffic लाने के लिए इस्तमाल कर रहे हैं | अगर मैं अपनी बात करूँ तो मुझे Competitors based keyword research ज्यादा पसंद हैं क्यूंकि keyword research का मतलब ही है की ऐसे keywords को ढूंडना है जो की ज्यादा Profitable हो |

क्या आप अपने Blog को Rank करना चाहते हैं? अपने Articles को Google के first page में लाना चाहते है? यदि हाँ तो आपको इसके लिए अच्छे और profitable keywords चुनने होंगे, जिसे बहुत से viewers search कर रहे होंगे, और अच्छे content तैयार करने होंगे उन्ही keywords का इस्तमाल करे |

free keyword research ka best tool kya hai

आज मैं आपलोगों को कुछ ऐसा free tools के बारे में बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से keyword खोज सकटा है |

Long Tail Keyword Finder ( free keyword research ka best tool )

Long Tail Keyword Finder सबसे अच्छा और free का Tool है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने हिंदी या English Blog के लिए keyword research कर सकते हैं | Hindi Keyword Research Tool सच में काफ़ी मददगार Free Tool साबित होते है क्यूंकि Bloggers, YouTubers, webmasters और marketers  जो भी गूगल के द्वारा traffic बढ़ाना चाहते है इस tools का उपयोग करते हैं |

आप Long Tail Keyword Finder की मदद से ये काम कर सकते हैं:

  • नए Keyword search कर सकते हैं
  • आपको एक ही जगह में सभी Related Keywords मिल जाएगी वो भी list में
  • इन List of Keywords को आप Export भी कर सकते हैं
  • आपको keywords research करने के लिए Basic और Advanced दो अलग अलग विकल्प मिलते हैं

Google Keyword Planner ( free keyword research ka best tool )

Google Keyword Planner सबसे best जगह है keyword research को आरम्भ करने के लिए. इसे Advertising के लिए design किया गया है मगर आप इसका इस्तमाल करके organic keywords को खोज सकते हैं अपने search result को customize कर सकते हैं |

आप Keyword Planner की मदद से ये काम कर सकते हैं:

  • नए Keyword search कर सकते हैं और ad group ideas
  • Search Volume प्राप्त कर सकते हैं keywords के list की
  • List of Keywords की Traffic के बारे में पूर्व अनुमान लगा सकते हैं
  • Keyword lists को multiply कर नए keywords का idea प्राप्त कर सकते हैं

Uber Suggest ( free keyword research ka best tool )

uber suggest एक ऐसी keyword tool हैं जिसकी मदद से आप किसी भी keyword के related सभी search होने वाली keyword suggestion प्राप्त कर सकते हैं | ये immediately आपको original keyword की एक unlimited list प्रदान करती है जिसमे alphabetized और numerical के साथ original keyword की variation होती हैं

Keyword Revealer ( free keyword research ka best tool )

Keyword Revealer ये एक बहुत ही बेहतरीन keyword research tool हैं जिसे की सभी को एक बार तो try करना चाहिए. क्यूंकि ये इतना fast है की research campaign को start करने के लिए इसमें Okay button भी मौजूद नहीं है |

Soovle ( free keyword research ka best tool )

अगर आपके पास बहुत से channels हैं और आप Keyword research करना चाहते हैं तब आपके लिए Soovle सबसे best tool होगा. Soovle की मदद से आप सबसे ज्यादा type की जाने वाली keyword और वो भी सभी search engine में खोज सकते हैं |

ये केवल एक बेहतरीन Keyword research tool ही नहीं है, इसके साथ idea auto generate करने के लिए ये एक बहुत ही अच्छी tool हैं |

Keywordtool.io ( free keyword research ka best tool )

Keywordtool.io एक online keyword research instrument हैं जो की Google Autocomplete की feature का इस्तमाल करता है और सेकड़ों long-tail keyword relevant खोजकर देता है | Google Suggest का इस्तमाल keyword research करने के लिए Keyword Tool आपको मदद करता हैं |

ये Google Keyword Suggestion से data extract कर लेता है और आपको simple आसान से समझ में आने वाले interface में present करता है. Keyword Tool के free version में आप लगभग 750+ keywords को generate कर सकते हैं |

Frequently Asked Questions | FAQs free keyword research tools

मैं मुफ्त में खोजशब्द अनुसंधान कैसे करूँ?

मुफ़्त कीवर्ड टूल कैसे काम करता है? बस एक कीवर्ड दर्ज करें और फिर अपना उद्योग और देश चुनें (यदि वांछित हो)। आपको संबंधित कीवर्ड सुझावों की एक सूची मिलेगी, जिसमें लंबी-पूंछ वाले कीवर्ड विविधताएं, साथ ही साथ Google और बिंग पर उनकी खोज मात्रा भी शामिल है।

क्या गूगल कीवर्ड रिसर्च टूल फ्री है?

आप इस निःशुल्क टूल का उपयोग अपने व्यवसाय से संबंधित नए कीवर्ड खोजने और उन्हें प्राप्त खोजों और उन्हें लक्षित करने की लागत के अनुमान देखने के लिए कर सकते हैं। कीवर्ड प्लानर खोज अभियान बनाने का एक अन्य तरीका भी प्रदान करता है जो गहन खोजशब्द अनुसंधान पर केंद्रित है।

क्या Google कीवर्ड प्लानर अभी भी मुफ़्त है?

Google कीवर्ड प्लानर उपयोग करने के लिए 100% मुफ़्त है। पहुँच प्राप्त करने के लिए आपको ऐडवर्ड्स विज्ञापनों पर एक पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। आपको बस एक Google खाते की आवश्यकता है।

क्या कोई मुफ्त खोजशब्द रैंकिंग उपकरण हैं?

गूगल रैंक चेकर। अपने सर्च बार में “गूगल रैंक चेकर” टाइप करें और आपको यह बेहतरीन कीवर्ड रैंकिंग टूल तुरंत मिल जाएगा। यह उपयोग करने के लिए मुफ़्त है और Google के खोज इंजन परिणाम पृष्ठ के लिए आपकी खोजशब्द स्थिति को ट्रैक करने में आपकी सहायता करेगा।

सबसे सस्ता कीवर्ड रिसर्च टूल कौन सा है?

WordStream’s Keyword Tool (free) Ahhh yes… …
Soovle (free) …
Ubersuggest (free) …
Serpstat ($19) …
Search Term/Query Reports (free-ish) …
Google Keyword Planner (free) …
Competitor Source Code (free) …
Google Ads Display Planner (free)

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह आर्टिकल पसंद आई होगी , अगर आपको मेरी यह आर्टिकल पसंद आई हो तो आप इसे लाइक और अपने दोस्तों , ग्रुप और फॅमिली में जरुर शेयर करे , ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके|

धन्यवाद !!!

Sharing Is Caring:

नमस्कार, मैं आशुतोष , TEPHD का Co-founder हूँ। इस ब्लॉग से आप Stock Market , Digital Marketing ,Computer से जुड़े जानकारियां और tutorials प्राप्त कर सकते हैं। ताकि आपको जल्दी से सफलता मिले.

Leave a Comment