Flipkart Axis Bank Credit Card : नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका अपना हिंदी ब्लॉग TEphd.com में | आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से Flipkart Axis Bank Credit Card के बारे में चर्चा करूँगा | अगर आप इससे पहले Flipkart Axis Bank Credit Card के बारे में नहीं जानते है तो आप सही जगह पर आये है यहाँ पर आपको Flipkart Axis Bank Credit Card के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी की यह क्या होता है और इसे लेने का क्या क्या process हैं
Axis बैंक एक बहुत बड़ा प्राइवेट बैंक है सन 1999 यूटीआई बैंक के नाम से जाना जाता था बैंक अपने को बहुत अच्छी बैंकिंग सर्विसेज देता है जैसे लोन ,सेविंग अकाउंट ,इन्सुरांस ,क्रेडिट कार्ड ऐसी बहुत सी प्रकार बैंकिंग सर्विसेज दी जाती है और यह बैंक बहुत से प्रकार के लोन भी देता है जैसे ; home loan car loan , business loan , Personal loan ,ऐसे बहुत से प्रकार के loan एक्सिस बैंक द्वारा दिए जाते है यह bank फ्लिप्कार्ट से ऑनलाइन शौपिंग करने के क्रेडिट कार्ड देता है |
यह कार्ड एक्सिस बैंक ने फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर लांच किया है इस कार्ड से कस्टमर फ्लिप्कार्ट से कुछ भी सामान खरीद सकता है और उसके ऊपर अच्छी छुट मिलती है इस कार्ड के अन्दर शौपिंग करने पर कैशबैक बहुत ज्यादा मिलता है इस आर्टिकल में हम Flipkart Axis Bank Credit Card Details Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे की Flipkart Axis Bank Credit Card कैसे बनवाए Flipkart Axis Bank Credit Card के लिए कौन कौन दस्तावेज की जरुरत पड़ती है |
Flipkart Axis Bank Credit Card क्या है ?
एक्सिस बैंक ने फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर एक नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया है यह कार्ड एक क्रेडिट कार्ड की तरह ही होता है लेकिन क्रेडिट कार्ड वाले सभी काम इस कार्ड से नही किये जा सकते है इस कार्ड से Flipkart, Myntra और 2GUD पर ऑनलाइन शौपिंग कर सकते है कार में आयल डलवा सकते है एयरपोर्ट लाउंज का उपयोग कर सकते है ऐसे बहुत से काम कर सकते है और कुछ भी खरीदने पर 4% कैशबैक मिलता है |
एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ
Features and Benefits of the Axis Bank Flipkart Credit Card :-
- एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड पहली बार बनवाने पर 3000 रुपये तक फ्री शौपिंग कर सकते है
- Flipkart Axis Bank Credit Card पहली बार कार्ड स्वाइप करने के बाद 500 मूल्य के फ्लिपकार्ट वाउचर पा सकते है
- क्रेडिट कार्ड के साथ Gaana.com पर 6 महीने की membershiple सकते है
- Goibibo पर 500 रुपये की न्यूनतम बुकिंग पर Rs.2,000 की छूट मिलती है
- इस क्रेडिट कार्ड से Myntra पर आपके पहले लेनदेन पर रु। 500 तक का कैशबैक मिलता है
- Flipkart, Myntra और 2GUD पर 5% कैशबैक मिलता है flipkart axis bank credit card benefits,
- एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड से घरेलू हवाई अड्डों पर 4 टिकट फ्री मिलती है
- एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड द्वारा 400 रु. से 4000 रु. तक का फ्यूल खरीदने पर फ्यूल सरचार्ज माफ़। एक महीने में अधिकतम 500 रु. तक का फ्यूल सरचार्ज माफ़ होगा।
- Flipkart Axis Bank Credit Card से फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने पर ग्राहक को EMI ऑफ़र मिलते हैं। 2,500 रु. से अधिक की खरीदारी के भुगतान को EMI में बदला जा सकता है
एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता मापदंड
Eligibility Criteria for Axis Bank Flipkart Credit Card
- फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र व्यक्ति:
- प्राइमरी कार्डहोल्डर की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- व्यक्ति या तो भारत का निवासी होना चाहिए या अनिवासी भारतीय
- कृपया ध्यान दें कि ये मानदंड केवल सांकेतिक हैं और बैंक के पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदनों को स्वीकृत या अस्वीकृत करने का अंतिम अधिकार है।
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए दस्तावेज
- पैन कार्ड या फॉर्म 60 की एक प्रति,
- निवास प्रूफ,(टेलीफ़ोन बिल,पासपोर्ट,राशन पत्रिका ,बिजली का बिल)
- पहचान प्रूफ, (आधार कार्ड, पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड)
- एक रंगीन फोटो
- नवीनतम भुगतान के रूप में आय का प्रमाण / फॉर्म 16 /
- आईटी रिटर्न कॉपी
Flipkart Axis Bank Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन
कोई भी person यदि Flipkart Axis Bank Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है ( Flipkart Axis Bank Credit Card Kaise le) तो वह बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकता है वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है वंहा से किसी भी प्रकार के card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
Flipkart Axis Bank Credit Card application form:- Click Here
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए शुल्क और शुल्क
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड शुल्क और प्रभार नीचे दी गई तालिका में लिस्टबद्ध हैं:
विवरण | प्रभार |
---|---|
शामिल हेतु शुल्क | Rs. 500 |
वार्षिक शुल्क | पहला साल: शून्य दूसरा वर्ष: ₹500 |
ऐड-ऑन कार्ड जॉइनिंग शुल्क | मुक्त |
ऐड-ऑन कार्ड वार्षिक शुल्क | मुक्त |
कार्ड रिप्लेसमेंट | ₹100 |
नकद भुगतान शुल्क | ₹100 |
डुप्लीकेट स्टेटमेंट शुल्क | माफ |
शुल्क पर्ची पुनर्प्राप्ति शुल्क या कॉपी अनुरोध शुल्क | माफ |
बाहरी चेक शुल्क | माफ |
ट्रांजेक्शन के लिए मोबाइल अलर्ट | मुक्त |
हॉटलिस्टिंग शुल्क | शून्य |
शेष पूछताछ शुल्क | माफ |
वित्त शुल्क (खुदरा खरीद और नकदी) | 3.4% प्रति माह (49.36% प्रति वर्ष) |
नकद निकासी शुल्क | नकद राशि का 2.5% (न्यूनतम ₹ 500) |
ओवरड्यू पेनल्टी या लेट पेमेंट फीस | कुल ₹ 300 तक के भुगतान देय होने पर शून्य ₹ 301 – ₹ 500 तक के भुगतान देय होने पर ₹ 100 Rs. 501 – ₹ 1,000 तक के भुगतान देय होने पर ₹ 500 ₹ 1,001 – ₹ 10,000 तक के भुगतान देय होने पर ₹ 750 Rs. 10,001 – ₹ 25,000 तक के भुगतान देय होने पर ₹ 950 ₹ 25,001 – ₹ 50,000 तक के भुगतान देय होने पर ₹ 1000 ₹ 50,000 उससे अधिक के भुगतान देय होने पर ₹ 1200 |
ओवर-लिमिट पेनल्टी | ओवर लिमिट राशि का 3% (न्यूनतम ₹ 500) |
चैक वापसी या अनादर शुल्क या ऑटो-डेबिट रिवर्सल | भुगतान राशि का 2% न्यूनतम ₹450 के अधीन। |
रेलवे टिकट खरीदने या रद्द करने पर सरचार्ज पर | जैसा कि आईआरसीटीसी / भारतीय रेलवे द्वारा निर्धारित है |
विदेशी मुद्रा ट्रांजेक्शन शुल्क | ट्रांजेक्शन मूल्य का 3.5% |
Axis Bank Flipkart Credit Card FAQs
क्या एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट के क्रेडिट कार्ड के लिए कोई इनाम अंक हैं?
नहीं, एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड एक कैशबैक कार्ड है जो बैंक द्वारा किसी भी तरह के रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं देता है। क्रेडिट कार्ड आपको कैशबैक के रूप में आपके लेन-देन का एक निश्चित प्रतिशत प्रदान करता है जो स्टेटमेंट चक्र के अंत में प्रतिबिंबित होगा।
एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड के लिए ज्वाइनिंग शुल्क और वार्षिक शुल्क क्या है?
Ans.क्रेडिट कार्ड के लिए जुड़ने का शुल्क 500 रुपये है और कार्ड का वार्षिक शुल्क भी 500 रुपये है। हालांकि, वार्षिक शुल्क 2 वर्ष के बाद से घटाया जाएगा। flipkart credit card review
मैं अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए पिन कैसे बना सकता हूं?
आप एक्सिस बैंक के किसी भी एटीएम पर जाकर तुरन्त मेरे एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए एक पिन जनरेट कर सकते हैं, आप इसे बैंक के एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड ग्राहक सेवा के नाम से भी कॉल कर सकते हैं। जब आप एटीएम पर जाते हैं, तो कुछ चरणों का पालन करके पिन आसानी से उत्पन्न किया जा सकता है।
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर
संपर्क करें: 1800-419-5959
संपर्क करें: 1800-419-6969
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह आर्टिकल पसंद आई होगी , अगर आपको मेरी यह आर्टिकल पसंद आई है तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों , फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |
धन्यवाद